NEWSPR DESK- Patna– बिहार में चुनावी माहौल और लोकसभा को देखते हुए सारे प्रत्याशी जान झोंक दिए हैं तो वहीं आज जमुई में राजनाथ सिंह मंच को साझा करते हुए नजर आए।
चिराग पासवान भी मंच को साझा करते हुए कहा कि हमारे पिता आज याद आ गए रामविलास पासवान को याद करते हुए चिराग पासवान ने साफ तौर से खुले मंच से कह दिया हमारे पिता तुल्य राजनाथ सिंह।
वही आपको बता दे की जमुई से भाजपा प्रत्याशी चिराग पासवान के जीजा जी को टिकट मिलने के बाद तमाम तरह की बयान बाजी भी होती रही लेकिन पीएम मोदी ने भी कुछ दिन पहले ही जमुई में मंच साझा किया और आज राजनाथ सिंह ने जमुई से मंच को साझा करते हुए पीएम मोदी को जीतने का अपील भी किया।
वन चिराग पासवान ने साफ तौर से कह दिया बिहार तरक्की के राह पर चलेगा जिस तरह पीएम मोदी भारत की तरक्की कर रहे हैं और एक भी दुश्मन भारत की ओर नजर उठाकर नहीं देखा है हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ बिहार की तरक्की और भारत की तरक्की है।