चुनाव के चलते सोशल मीडिया पर रखी जा रही कड़ी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट किया तो होगी कारवाई

Patna Desk

NEWSPR DESK-  लोक सभा चुनाव का आगाज हो चूका है और इसी बीच बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई  यानि (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह टीम 24 घंटे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर कड़ी नज़र रखेगी।

 

 

आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को अविलंब हटाने की कार्रवाई कर रही है। बता दे की ईओयू के अनुसार, अभी तक 28 आपत्तिजनक एवं संवेदनशील पोस्ट को सोशल मिडिया से हटाया गया है। इसमें तीन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जबकि सात पर सनहा दर्ज किया गया है।

 

बता दे  ईओयू ने आमलोगों से भी चुनाव से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री या फेक न्यूज  देखते है तो  शिकायत करने का अनुरोध किया है। इसके क लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 8544428404 पर वाट्सएप कर या spcyber-bih@gov.in पर ई-मेल कर पुलिस को बता  सकते हैं।

 

आम नागरिकों को भ्रामक पोस्ट व आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीर, संवाद इत्यादि का लिंक भी भेजना होगा। ऐसे पोस्ट मिलने पर वेबपेज को भी ब्लॉक किया जायेगा और कारवाई की जायेगी।

Share This Article