भागलपुर: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही प्रशासन चुस्त और मुस्तैद होती चली जा रही है। इसको लेकर शनिवार को रेंज के पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ डीआईजी कार्यालय में बैठक की गई। इस बैठक में चुनाव आयोग के दिए गए दिशा निर्देश पर अनुपालन करने के लिए वार्ता हुई।डीआईजी विवेकानंद ने इसे लेकर बताया की जो चुनाव में बाधा डाले थे या वांटेड अपराधी हैं अगर चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में फ्री फेयर और पीसफुल चुनाव कराने को लेकर वार्ता भी की गई। डीआईजी विवेकानंद द्वारा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए गए चाहे वह दियारा क्षेत्र की बात हो या फिर मध्य निषेध विभाग से जुड़ी बातें हो सभी जगह पर शक्ति से अनुपालन करने को लेकर वार्ता हुई।