NEWSPR DESK -शराब तस्करों कि हौसला कितना बुलंद है इसका ताजा उदाहरण 28 जून को दिल्ली से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के यात्रीयों और आरपीएफ के स्कॉर्ट दलों को बिहटा और नेऊरा के बीच देखने को मिला।
बीती रात जीआरपी आरा को सूचना मिली कि सीमांचल एक्सप्रेस में भारी मात्रा में उतर प्रदेश के दिलदारनगर से शराब तस्करी कर पटना की तरफ़ लायी जा रही है। उक्त ट्रेन की आरा में ठहराव लेकर चेकिंग की गई तो लगभग 25 बैग विदेशी शराब बरामद हुई। बरामदगी के समय ट्रेन में मौजूद तस्कर इधर उधर छुप गये। जब ट्रेन बिहटा स्टेशन से खुली तो तस्करों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दिया और 20 से 25 की संख्या में रहे तस्करों ने ट्रेन पर इस तरह पथराव शुरू किया कि ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी ने अपनी छुपकर जान बचायी। वहीं इस दौरान तस्करों ने यात्रियों और पैंट्री कार मैनेजर के साथ मारपीट कर मोबाइल और नगदी रूपए छीन फरार हो गए।
वहीं शराब तस्करों दबंगई पर एक तरफ़ चर्चा है कि चोरी और सीनाज़ोरी तो दूसरी तरफ़ हथियार से लैस एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा शराब तस्करों का मुक़ाबला नहीं करने और दिलदार नगर स्टेशन से इतनी बड़ी खेप ट्रेन में लादे जाने के मामले में पुलिस से मिली भगत की भी चर्चा है।
वहीं इस मामले में दानापुर जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के अधार पर पुलिस छानबीन कर तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।