छपरा में हुआ हिंसक झड़प भले ही थम गया हो लेकिन राजद के पूर्व विधायक भोला यादव और रोहिणी आचार्य की मुश्किल है लगातार बढ़ रही।भाजपा की एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है।
भोला यादव एवं छपरा के प्रशासनिक अधिकारी पर कार्यवाही के संबंध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की।छपरा में हुई हिंसा के ख़िलाफ़ भोला यादव और छपरा प्रशासनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर बताया गया की भोला यादव हिंसा वाले क्षेत्र के ना तो विधानसभा न लोक सभा के मतदाता है तो कैसे वहाँ पर मतदान के दौरान गए थे।
सारण प्रशासन भी इन गलतियों को अनदेखा करने का काम किया है । चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग बिहार ने की शिकायत चुनाव आयोग सें।