जमीन कब्जा कर घर बना रहे अतिक्रमणकारियों व सीओ के खिलाफ बाजार बंद, जमीन मालिकों का थाना गेट के सामने धरना प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा में भू-दान की जमीन बता वहां के दर्जनों महादलित परिवारों ने करीब 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे हैं। जिसके विरोध में जमीन मालिक विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को बाजार बंद कर कर थाना गेट के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।

जानकारी के मुताबिक जमीन मालिक द्वारा यह धरना प्रदर्शन उनके जमीन पर कब्जाधारियों व नवगछिया सीओ के खिलाफ किया जा रहा था। धरना पर बैठे राजेश कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर महादलित परिवारों ने कब्जा कर घर बना रहे हैं। वह जमीन मेरा खतियानी व रैयती है। जिसका रसीद भी अप-टू-डेट है। फिर भी दर्जनों महादलित परिवारों ने मेरी 80 डिसमिल जमीन को भूदानी बता उस पर अवैध रूप से कब्जा कर घर बना रहे हैं।

उधर नवगछिया सीओ ने भी बिना देखे करीब 41 महादलित परिवारों के दखल कब्जा की पर्चा रसीद दे रहे हैं। वहीं घर बना रहे भिखारी राम के साथ दर्जनों महादलित परिवारों ने बताया कि-हमलोगों को पर्चा व रसीद मिला हुआ है। साथ में करीब 25 ऐसे भूमिहीन महादलित परिवार है, जो तत्काल कब्जा किए हुए हैं। कब्जाधारियों का कहना है, यह जमीन करीब दो एकड़ अठारह डिसमिल भू-दान की है।

जमीन मालिक राजेश कुमार द्वारा 41 महादलित परिवारों के खिलाफ ढोलबज्जा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर, सभी आरोपितों को 1 जनवरी के दिन थाना में उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा। जहां अंचलाधिकारी के समक्ष मामले को देख कर उचित कार्रवाई की बात बताई गई है। उसके बाद सभी लोग धरना प्रदर्शन से हटे। मौके पर नव निर्वाचित मुखिया सच्चिदानंद यादव, सरपंच सुशांत कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

श्यामानंद सिंह, भागलपुर संवाददाता

Share This Article