एक बार फिर तेज भूकंप के झटके से जपान की धरती हिल गई। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि मंगलवार को जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। वही बता दे इस भूकंप के बाद अबतक किसी तरह के हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है।
बीते दिनो एक जनवरी को आए भूकंप के बाद से कई घरों में बिजली की संकट पैदा हो गई है। जापान के इशिकावा प्रान्त के निवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। अनामिज़ू में 1,900 घरों में बिजली नहीं थी, और इशिकावा प्रान्त में लगभग 20,000 घरों में बिजली नहीं है, यहां तक की टेलीफोन सेवा भी ठप्प हो चुकी है।