NEWSPR डेस्क। पिछले तीन दिनों से पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सूरत पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। जगह-जगह सड़कों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। लोगों को आने जाने में दुर्गंध के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की माने तो सीता साहू को नगर निगम के इस हड़ताल और कर्मचारियों से कोई मतलब नहीं है। उनका काम सिर्फ निजी एजेंसियों को काम देकर मोटा पैसा कमाना रह गया है। वहीं आम आदमी रास्ते चलते काफी परेशान हो रहे हैं और उन लोगों का कहना है कि बदबू से जीना मुहाल हो रखा है।