जिला प्रशासन की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संकल्प पत्र किया वितरण

Patna Desk

 

मधेपुरा – लोक सभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में आज मधेपुरा मुख्यालय स्थित विद्यालय परिसर में समावेशी स्वीप कार्यक्रम सह मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संकल्प पत्र वितरण एवं अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया.

जहां कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में अभिभावक को जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों ने मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु किया अपील. वहीं आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बारी बारी से मौजूद अभिभावक एवं विधालय के छात्र छात्रा को संबोधित कर कहा कि लोक तंत्र की मर्यादा को अक्षुम रखने हेतु इस बार मधेपुरा लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि आपके मधेपुरा का नाम प्रदेश हीं नहीं पूरे देश में रोशन हो सके.इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. बता दें कि विगत लोक सभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत काफी कम थी जिस को लेकर इस बार डीएम विजय प्रकाश मीणा ने जिले भर के सभी विधालय में लगातार समावेशी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई कार्यक्रम चला रहे हैं जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में मधेपुरा का मत प्रतिशत करीब 75 से 95 प्रतिशत हो सके और मधेपुरा का नाम प्रदेश हीं नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन हो सके. वहीं कार्यक्रम के मौके पर मधेपुरा के नोडल पदाधिकारी जनसंपर्क पदाधिकारी निकिंता कुमारी ने बताया कि आज विद्यालय में सभी अभिभावक को मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान में बढ़ चढ़ का हिस्से लेने हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि जहां जिस बूथ पर मत प्रतिशत कम है उसे बढ़ाया जा सके हालांकि डीएम विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में जिले के अलग अलग जगहों पर भी जिला प्रशासन टीम के द्वारा जन जागरूकता अभियान एक मुहिम के तरह चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मत प्रतिषद बढ़ सके और मधेपुरा का नाम रोशन हो सके.

 

Share This Article