जिले के सरकारी अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर,किसी तरह भगवान् भरोसे चल रहा अस्पाल।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी को लेकर सरकार के द्वारा लगातार दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जो तस्वीर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसको देखकर समझा जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है, बांका जिला के अमरपुर के मेनिया गांव के रहने वाले विकास दास को गले में अपराधियों के द्वारा गोली मारा गया, इसके बाद उन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भेज दिया गया, परिजन जब मरीज को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे तो यहां एक्स-रे मशीन खराब होने की बात को कहकर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां से परिजन ई रिक्शा में लेकर मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे,यहां पर मरीज को स्ट्रेचर भी नहीं दिया गया, वही परिजन मरीज को गोद में लेकर इधर से उधर भटकते रहे, वही घंटो इंतजार के बाद एक्स-रे होने के बाद फिर से परिजन मरीज को गोद में उठाकर ई रिक्शा में लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के लिए गए, वही इस मसले पर जब सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मसले पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Share This Article