कैमूर जिले में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के योगदान से शिक्षक-छात्र अनुपात में हुआ सुधार-डीएम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कैमूर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। मुख्य कार्यक्रम जगजीवन स्टेडियम भभुआ में हुआ। जहां जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मौके पर पुलिस अधीक्षक, डीडीसी ज्ञान प्रकाश, एडीएम, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कैमूर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को स्मरण किया। जिला पदाधिकारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कैमूर का स्थान राज्य के अग्रणी जिलों में एक है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियां से निपटने, जल को प्रदुषण से मुक्त रखने, जल स्तर को संतुलित रखने, हरित आवरण को बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन के अनुरूप कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘जल जीवन हरियाली अभियान’ चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कृषि विभाग के द्वारा कैमूर जिले में 01 हजार 4 सौ 23 क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरण किया गया। राज्य सरकार कृषि यंत्रों के लिए भी अनुदान दे रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 01 लाख 24 हजार 843 किसानों को राशि वितरित की गई।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के योगदान से शिक्षक -छात्र अनुपात में सुधार हुआ है। जिले में 53 माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में 12 करोड़ 17 लाख 61 हजार रूपए की लागत से 43 अतिरिक्त वर्ग कक्ष और 19 उच्च विद्यालयों में 3 करोड़ 19 लाख 20 हजार रूपए की लागत से 19 पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। गरीब, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय की वैसी बालिकाएं जो विभिन्न आर्थिक एवं सामाजिक कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ देती है, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जिले में संचालित 13 कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 1 हजार 278 बालिकाओं को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा दी जा रही है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत कैमूर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हर घर नल का जल’ योजना के अंतर्गत कुल 2 लाख 80 हजार 9 सौ 96 परिवारों को घरों में जलापूर्ति की जा रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 6 लाख 12 हजार 2 सौ 49 कार्ड बनाए गए हैं। जिले के सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां में भर्ती मरीजों के भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था जीविका दीदी की रसोई से किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 01 लाख 77 हजार 391 वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत “आर्थिक हल, युवाओं को बल” कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 5084 विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया गया है।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 49 हजार 863 आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। आपूर्ति विभाग द्वारा कैमूर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत 02 लाख 35 हजार 6 पात्र परिवारों को राशन कार्ड निर्गत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैमूर जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले में शांति एवं सदभाव कायम रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

Share This Article