जेईई मेन में बिहार के अनमोल कुमार बने स्टेोट टॉपर, मिला 99:98 परसेंटाइल

Sanjeev Shrivastava

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मेन (JEE Main) का रिजल्ट जारी कर दिया। जेईई में में बिहार के अनमोल कुमार स्टेट टॉपर रहा है। उसे परीक्षा में 99.98 परसेंटाइल मिला है। इसकी परीक्षा 24 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 6,20,978 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एनटीए द्वारा 331 शहरों में जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की गई थी।

 परीक्षा में 6 छात्रों को मिला 100 फीसद स्कोर 

जेईई मेन में छह छात्रों को 100 स्कोर मिला है। परीक्षा में राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली के परवार कटारिया,  रंजीम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, महाराष्ट्र सिद्धांत मुखर्जी एवं गुजरात के अनंथ कृष्णा किदांबी को 100 स्कोर मिला है। सभी सामान्य वर्ग के छात्र हैं।

जेईई मेन के रिजल्ट जारी होने के बाद रातभर पटना के कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञ एनटीए की साइट खंगालते रहे। लेकिन साइट खुलने में काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि सभी कोचिंग संस्थान बेहतर रिजल्ट होने का दावा ठोकते रहे। सभी कोचिंग संस्थानों का कहना था कि देर रात को रिजल्ट जारी होने से परेशानी हो रही है। सही तौर पर कल ही पता चल पाएगा की किस कोचिंग संस्थान से कितना रिजल्ट हुआ।

Share This Article