भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का आज 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ,समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने किया, कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ-साथ वर्तमान में बेहतर काम करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया उसके बाद कुल ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ और फिर सामूहिक रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रति कुलपति एवं सही पदाधिकारियों ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम के दौरान कुलगीत स्वागत गान एवं अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत भाषण की प्रस्तुति हुई फिर अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया साथ ही अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया एवं श्रेष्ठ कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया नवनिर्वाचित अधिसद सदस्य का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम के बाद कुलपति द्वारा अध्यक्षीय भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉक्टर गिरिजेश नंदन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कुलपति ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के इतिहास से लेकर बजट और शैक्षणिक सत्र की कई जानकारियां दी एवं विश्वविद्यालय को और सुदृढ़ और विकासशील बनाने के लिए कई बातें रखें। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 64वें स्थापना दिवस पर लगभग सभी महाविद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य गीत संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफ़ेसर जवाहरलाल कुलसचिव डॉ गिरिजा नंदन कुमार छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र के अलावे सभी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।