टीएमबीयू सीनेट हॉल में एनएसएस द्वारा स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Patna Desk

 

भागलपुर : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान की प्रतिशतता कायम हो इसको लेकर जिलाधिकारी हर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि मतदाता मतदान के दिन घर पर न रहकर घर से बाहर निकले और अपने मतदान का प्रयोग करें इसको लेकर आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,भागलपुर के सीनेट हाल में एनएसएस द्वारा स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया।

इस कार्यक्रम में लगभग 500 एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए साथ ही इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया की भागलपुर की संचिता बसु शामिल हुई फिर सोशल मीडिया कलाकार आदर्श आनंद भी शामिल हुए। वही जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी ने शहर वासियों को घर से निकलकर मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है इससे आप अपने पसंद के नेता को चुनते हैं जो आपके समाज राज्य और देश का विकास करता है।

Share This Article