औरंगाबाद पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है.मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राजवंशी दाउदनगर के अरई गांव का रहने वाला है और वह किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए औरंगाबाद में भ्रमणशील था. गुप्त सूचना मिलने पर दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और उसे एक चोरी के मोबाइल के साथ देवकली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर कुल 13 मामलें दर्ज हैं में जिसमें 8 मामले औरंगाबाद के हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कांटी गिरोह का सदस्य है और इसका काम सुनसान जगह पर वाहनों को हथियार के बल पर लूटना था.उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी पुलिस ने कांटी गिरोह के एक सदस्य दिनेश पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.