डेंगू का बढ़ रहा खतरा,अस्पताल में नहीं मिल रहा बेड।

Patna Desk

मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण डेंगू के मरीजों के साथ इसके संभावित लक्षणों से पीड़ित मरीजों की संख्या भी सदर अस्पताल में बढ़ने लगी है. वहीं लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण अब सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है. जिससे डेंगू मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गुरूवार को जहां एलाइजा जांच में डेंगू के 12 नये पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या अबतक 50 हो चुकी है. वहीं गुरूवार को सदर अस्पताल में 6 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया.सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब मरीजों के लिये बेड तक कम पड़ने लगे हैं. हाल यह है कि बेड के अभाव में डेंगू वार्ड में मरीज फर्श पर भर्ती हो रहे हैं. अस्पताल में बने 9 बेड के डेंगू वार्ड में गुरूवार को कुल 11 मरीज भर्ती मिले. जिसमें दो महिला मरीजों को बेड न मिलने के कारण वार्ड में बने स्लैब वाले फर्श पर भर्ती किया गया था. जहां मरीजों को बेडसीट तक नहीं मिल पाया था. वहीं दोनों महिला मरीज हाथों में इंट्राकेट लगाये खुद को स्लाइन लगाने के लिये जगह मिलने के इंतजार में बैठे नजर आये. वहीं डेंगू मरीजों के परिजनों ने बताया की डेंगू वार्ड में डॉक्टर तो आते है पर स्टाफों और नर्सों का व्यवहार ठीक नही है । काफी बुलाने पर ओ आती है । बेड पर चादर तक नही दिया जाता है एसे में मरीजों को काफी परेशानी हो रही ।सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में गुरूवार तक कुल 26 मरीज इलाजरत हैं. जो डेंगू के संभावित लक्षणाें से पीड़ित हैं. वहीं अस्पताल में बेड की काफी कमी हो गयी है. जिसे लेकर शनिवार तक प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार कर वहां मरीजों को भर्ती किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी डेंगू मरीजों की हालत पूरी तरह सामान्य है.

Share This Article