भागलपुर, एक तरफ जहां भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाने की कवायद जारी है वहीं दूसरी ओर शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण रहने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन सड़कों पर जाम की समस्याएं बनी रहती हैं साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत कार्य को करने में भी कई परेशानी झेलनी पड़ती है यहां तक भी देखा गया है कि नगर निगम व जिला प्रशासन एक तरफ से अतिक्रमण हटाती है और दूसरी तरफ से दुकानें सजने शुरू हो जाते हैं ,शहर में लगातार अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर लगातार चल रहा है। इसी दौरान सदर अस्पताल के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण की गई जगहों को मुक्त कराया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों पर पिछले कई दिनों से बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है।वही आज भी डेढ़ दर्जन दुकानों से अधिक को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। वही इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे।