डेहरी में एएसआई के घर में घुसा तेंदुआ, मचा अफरा तफरी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई।

Patna Desk

 

 

बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दअरसल डेहरी इलाके के जगजीवन कॉलेज के समीप रिहायशी मोहल्ला कहे जाने वाले लाला कॉलोनी में देर शाम एक तेंदुआ घुस गया जिस कारण मोहल्ले में अफरा- तफरी मच गई ।

बताया जाता है कि जंगल के इलाके से किसी तरह यह तेंदुआ मोहल्ले के ही रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा एवम एएसआई के घर में घुस गया इसी बीच डरे सहमे घर के लोगों ने किसी तरह तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया तथा स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

वही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ को रेस्कयू करने के प्रयास में जुटे हैं लेकिन स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल कायम है लोगो के बीच चर्चा है कि कही कोई हताहत तो नही हुई आखिर तेंदुआ आया कैसे ।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ठंड के कारण वह लोग घरों में थे तभी मोहल्ले में तेंदुआ आया तेंदुआ आया का शोर मचा तो वह लोग घर से बाहर निकले और स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी फिलहाल मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटे रहे ।

आपको बताते चले की 6 घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में नही ले पाई आखिर इतनी मशक्कत करने के बाद भी तेंदुआ कमरे से बाहर भाग निकला वही वन विभाग के अधिकारियों का हाथ पाव फूलने लगे ।

वन विभाग के फॉरेस्ट रेंज के अधिकारी अभय कुमार ने बताया की घर के अंदर तेंदुआ बंद था और हमलोग के तरफ से घेराबंदी किया गया था बेहोश करने का इंजेक्शन दिया गया था लेकिन दुर्भाग्य है की तेंदुआ घर से भाग निकला वही लोगो से अपील किया गया की रात एवम सुबह के समय घर से अकेले ना निकले बच्चे और बूढ़े लोगो का विशेष ध्यान दे, वही रोहतास के वन विभाग की टीम रात भर पेट्रोलिंग करेगी, लोगो से अपील है की किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर 7654053563, 9470651414, पर तुरंत वन विभाग को सूचित करे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू का प्रयास लगातार किया जा रहा है ।

देखिए –https://youtu.be/5Fmg_UTU2ig

Share This Article