नालंदा-डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर नुरसराय प्रखंड के अजयपुर गांव में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।इस संकल्प सभा में मुख्य रूप से आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई। चर्चा में शामिल हुए कार्यकर्ताओ ने एक सुर में लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार का विरोध किया और नालंदा विकास मोर्चा के अध्यक्ष सह बीजेपी नेता छोटे मुखिया और कौशलेंद्र कुमार को प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही।आपको बता दे की महागठबंधन में रहकर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बजरंग दल को वैन और राममंदिर पर विवादित बयान दिया था उसी को लेकर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों में विरोध देखा जा रहा है।
वही कार्यक्रम में शामिल नालंदा विकास मोर्चा के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने भी कार्यकर्ताओ की आवाज को भगवान की आवाज मानकर आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। अब आने वाले एक जून को आखिरी चरण का लोकसभा का चुनाव नवादा के तर्ज पर काफी दिलचस्प होने वाला है।आपको बता दे की वर्तमान में नालंदा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार और महागठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के बीच है लेकिन जब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अगर छोटे मुखिया उर्फ कौशलेंद्र कुमार चुनावी मैदान में आते है तो नालंदा लोकसभा चुनाव पूर्णिया और नवादा की तरह काफी दिलचस्प हो जाएगा।नालंदा जिले में खेला होने का संकेत के साथ साथ एक नया विकल्प तैयार किया जा रहा है।