NEWS PR DESK- UPDATE- राजधानी में निजी अस्पताल संचालिका सुरभि राज हत्या मामले में कुल 5 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पुलिस का दावा है है कि घटना की पूरी जानकारी गिरफ्तार सभी आरोपितों को थी । पटना पुलिस की जांच में हत्या का षडयंत्र रचने और साक्ष्य मिटाने की कोशिश के आरोप में मृतिका हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज के पति राकेश रौशन,देवर रमेश उर्फ अतुल ,अनिल कुमार और मसूद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज है ।
पति पत्नी में डेढ़ महीने पहले से चल रहा था विवाद सरकारी योजनाओं का है बड़ा स्कैम
पति पत्नी और वो बन गया हत्या की वजह।डेढ़ महीने पहले से चल रही थी हत्या की साजिश की प्लानिंग ।हत्या के कुछ दिन पूर्व हॉस्पिटल के सभी कैमरों को मृतिका के पति राकेश रौशन के इशारे पर हटाया गया था।कैश लेस योजना में पति राजेश रौशन ने अकूत समाप्ति बनाई है ।अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित एशिया हॉस्पिटल में पति राकेश रौशन और पत्नी सुरभि राज दावेदार थे । हॉस्पिटल संचालक राकेश रौशन का अफेयर हॉस्पिटल की स्टाफ अलका से चल रहा था।गिरफ्तार अस्पताल स्टाफ अलका शादीशुदा थी और पति से तलाक ले चुकी थी। फाइनेंशियल एंगल और प्रेम प्रसंग में हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज की हत्या हुई है।
दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी योजनाओं के तहत निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मोटी कमीशन का बड़ा खेल चल रहा है।इस एंगल पर भी जांच पुलिस की जारी है।बहरहाल पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि इस हत्या के पीछे का मोटिव क्लियर होना बाकी है।पटना पुलिस ने मिले साक्ष्यों के आधार इन लोगों को गिरफ्तार किया है ।किसी ने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है।
कोई बाहर से नहीं आया अंदर के ही किसी ने घटना को दिया है अंजाम
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को लगभग घटना के 2 घंटे बाद सूचना दी गई।पुलिस को सूचना 22 मार्च को 16 बजकर 34 मिनट पर अगमकुंआ थाना को दी गई जिसके बाद घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची और निजी अस्पताल संचालिका के चेंबर की जांच की जहां 7 जगह गोलियां के निशान और खोखे बरामद हुए है ।सीसीटीवी कैमरे कार्य में नहीं थे बतलाया गया कि अस्पताल संचालक राकेश रौशन के आदेश पर हटाया गया था। पटना एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ में बताया जाता है कि इस घटना में कोई बाहर से नहीं आया।
किसी अंदर के ही लोग द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस कातिल की तलाश में जुटी है । गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं किया है या यूं कहे कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कुछ भी उगलवाने में असफल रही है।लिहाजा कुछ लोगों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा ताकि इस पूरे गुत्थी को सुलझाया जा सके।