NEWSPR DESK- डोमिसाइल नीति हटाए जाने का विरोध कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा बिहार के तमाम जिले से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी पहले गांधी मैदान उसके बाद डाक बंगला पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटते हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाते हैं इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो कहीं पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
अभ्यर्थियों द्वारा नीतीश सरकार से मांग की गई है कि राज्य में डोमिसाइल नीति की उर्वरता व्यवस्था लागू की जाए यानी दूसरे राज्य के लोगों को आवेदन करने की छूट नहीं होनी चाहिए अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी द्वारा राजभवन मार्च के लिए कुछ करने पर पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया
आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए राजभवन तक जाने का निर्णय लिया इस दौरान पुलिस बल उन्हें राजभवन नहीं जाने दिया और गोल बंद कर दिया गया डाक बंगला चौराहे पर जिसे पुलिस बार-बार आगे बढ़ने से रोकती रही लेकिन पुलिस को खेलते हुए भीड़ लगातार आगे बढ़ रही थी इसी दौरान भीड़ के आक्रोशित होने पर उन्होंने नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा