ढाई दशक तक धौरेया विधानसभा से विधायक रहे राजद नेता नरेश दास का निधन. राजद ने जताई संवेदना, कहा – नहीं कर सकते उनकी कमी को पूरा

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बांका के धौरैया विधानसभा क्षेत्र से लगातार ढाई दशक तक विधायक रहे, वर्तमान में राजद के वरिष्ठ नेता भूतपूर्व विधायक नरेश दास का बीती रात निधन हो गया। उनके निधन पर राजद की तरफ से गहरी संवेदना जाहिर की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनके निधन से सामाजिक एवम राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। वे योग, कर्मठ एवम लगनशील राजनीतिक कार्यकर्ता एवम लोकप्रिय नेता थे। जीवन के अंतिम दिनों तक उनकी समाज मे गहरी पैठ थी। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति दे।

बता दें कि बांका के धौरेया के लगातार पांच बार विधायक चुने गए। जो उनकी राजनीतिक हैसियत को दर्शाता है। इनके निधन के खबरों से जिला वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नरेश दास जी पार्टी के गार्जियन का तरह थे। जिनकी कमी को पूर नहीं किया जा सकता है। उनके निधन से पूरा राजद परिवार मर्माहत एवम शोकाकुल है।

बांका के संभावित प्रत्याशी जफरुल हौदा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा बांका जिला राजद को उनकी निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से विनती करता हूँ कि नरेश दास जी के आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इनके परिजनों को इस संकट से लड़ने की शक्ति प्रदान करें। और जानकारी देते हुए कहा कल श्रद्धांजलि सभा व अंतिम संस्कार होना है।

Share This Article