तासरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी करेंगे झारखंड में रैली, होगा भव्य आयोजन

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण  का मतदान खत्म हो गया है. और अब पक्ष और विपक्ष दोनों ही तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इसी क्रम में झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी. प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है, ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. तीन मई शुक्रवार को दिन में तीन बजे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार करेंगे.

चार मई को सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा लोकसभा के गुमला जिले के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे. रांची बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने बताया कि झारखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है. झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी.

Share This Article