VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता के निर्मम हत्या पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव का बयान सामने आया है.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जो घटना हुई है उस पर पुलिस प्रशासन FIR देखने के बाद दोषी पाए कार्रवाई होगी। मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार में सुशासन की राज्य है ऐसी घटनाएं होते रहती है।
उन्होंने कहा कि किसी के साथ यह घटना हो सकती है अगर कोई व्यक्ति डिटरमिन हो जाए कि ऐसी घटना करना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता है पर्सनल इनमिटी के तहत यह घटना की गई है। बिहार में कानून का राज्य है निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष के सवाल पर बोले मनीष वर्मा-
मनीष वर्मा ने कहा विपक्ष केवल सवाल ही उठा सकती है धरती पर ऐसा कोई जगह नहीं है जहां हत्या नहीं हो रही है।मनीष वर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव भी पहले बिहार में डिप्टी सीएम थे तो वह आज क्या बोल रहे हैं उनका सवाल का जवाब आप उन्हीं से ले लीजिए।