तेज रफ्तार ऑटो को पुलिस ने देखा तो रोका, 27 सावरी अंदर थे बैठे, पुलिस ने गिनती करते हुए पीट लिया माथा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एक ऑटो जब मिनी बस बन जाए तो उसमें 20 से भी ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। ये बताया है एक ऑटो ड्राइवर ने..जिसने अपने ऑटो में कुल 27 सवारियों को बैठाया था। वहीं चालक ऑटो को काफी तेजी के साथ चला रहा था। जब पुलिस की नजर में आया तो उसे रोका गया। वहीं जब पुलिस ने ऑटो को करीब से देखा तो वह हैरान हो गए।

ऑटो में कुल 27 सवारी बैठी थी। पुलिस ने उनको गिनते हुए एक-एक करके नीचे उतारा। फिर पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया। मामला यूपी के फतेहपुर का बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक सभी बकरीद पर नमाज पढ़कर लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे पर बकरीद को लेकर पुलिस मुस्तैद थी। जिस दौरान एक ऑटो रिक्शा तेजी से निकाला, तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर रोक लिया।

फिर कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने ऑटो में सवार बच्चों और बड़ों को एक-एक करके बाहर निकाला। सभी महरहा गांव के रहने वाले थे। सभी बकरीद की नमाज अदा करके गांव जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है। बता दें कि ऑटो में 5 बड़े लोग और 22 बच्चे थे।

Share This Article