NEWSPR डेस्क। पटना के कंकड़बाग स्थित रेंटल फ्लैट खेल पार्क में बुधवार को आयोजित स्व डी पी श्रीवास्तव एक दिवसीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में टीम्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल में महिला टीम में बिहार ब्लू ने बिहार येलो को 25-15;24-26 से हराते हुए विजय हासिल की। वहीं पुरुष वर्ग में बिहार येलो ने बिहार व्हाइट को 25-15; 25-20 से हाराते हुए विजय प्राप्त की।
बता दें कि इस आयोजन को समर मोटर्स के निदेशक सचिन कुमार समाजसेवी आंनद प्रसाद मुन्ना पाठक ने किया। महिला वर्ग में सुबी कुमारी और पुरूष वर्ग में आशीष कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा एवं वार्ड काउंसिलर कुमार संजीत ने किया।
वहीं इस अवसर पर सुमित कुमार, आशीष कुमार, अरविंद गया सेन,राजीव रंजन,हृदय बिहारी सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, रितेश कुमार,रविशंकर कुमार,उपस्थित थे।इस बात की जानकारी संघ के सचिव संजीव कुमार ने दी। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।