दबंगों ने पैक्स अध्यक्ष से की मारपीट, दो लाख नगदी और सोने की चेन भी छीनी, थाने में की गई शिकायत

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबाद। अम्बा थाना क्षेत्र में दबंगों का हौंसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लुटेरे अब भरे बाजार में वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। लुटेरों के नए शिखार भरौन्धा पैक्स अध्यक्ष हुए हैं। जिनसे दो लाख रुपये और एक सोने का चैन छीन लिए। पैक्स अध्यक्ष ने मामले की शिकायत अम्बा पुलिस से की है। वहीं जब इस बिन्दु पर आरोपी से बात किया गया तो उसका कहना कुछ और ही था आरोपी ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।

बताया जाता है कि कुटुम्बा प्रखंड के भरौन्धा पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र कुमार अपने विभागीय कार्य को लेकर अम्बा कॉपरेटिव बैंक गये हुये थे बैंक से निकलते ही दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया और पास में रखे दो लाख रुपये और गला से सोने का चैन छीन लिया है। जिसकी प्रथमिकी अम्बा थाना में दर्ज कराया गया है।

गाड़ी भाड़ा से जुड़ा विवाद

मामले में घायल पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि कुछ माह पहले मनोज कुमार की ट्रक से पैक्स के चावल मंगाई गई थी, लेकिन सारे चावल भीग गए थे। जिसके पैसे की भुगतान अभी तक बाकी था। पैक्स अध्यक्ष ने पैसों पर बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन ट्रक मालिक नहीं आया। पैक्स अध्यक्ष का आरोप है कि अब जबरन पैसे छीनने की कोशिश की गई।

ट्रक मालिक का इनकार

वहीं जब इस बिन्दु पर ट्रक मालिक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंनेसारे आरोप को बेबुनियाद बताया है। मनोज कुमार का कहना है ट्रक से भेजे गए चावल के 81 हजार रुपए पैक्स अध्यक्ष पर बाकी हैं, जिसके लिए कई बार मांग की गई, लेकिन पैसे नहीं मिले। अब पैसे नहीं देना पड़े, इसके लिए पैक्स अध्यक्ष झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

मामले में जिस तरह से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, उससे अम्बा पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article