दिल्ली में चलते -चलते पटरी से उतर गए मालगाड़ी के 8 डिब्बे ।

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली में एक मालगाड़ी शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. जखीरा फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए है. मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे.

हादसे में अभी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना सुबह 11.52 मिनट की बताई जा रही है. रेलवे की टीमें बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को सीधा करने की कोशिश में जुटी हैं. इसके साथ ही ट्रैक पर मरम्मत भी की जा रही है.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 6 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों की आवाजाही काफी समय के लिए बाधित रही थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया था. हादसे को लेकर एक जांच समिति भी गठित की गई थी. वहीं इससे पहले दिल्ली से लगते गाजियाबाद में भी मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी।

Share This Article