दिल्ली AIIMS में लालू भर्ती, तेजस्वी बोले- दवा की ओवरडोज के चलते पापा को हुई बेचैनी..तीन दिन फीवर रहा…अभी हालत स्थिर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर लालू यादव से जुड़ी है। बता दें कि बीते चार दिनों से लालू की कंडिशन सीरियस थी। जिसके बाद कल रात 8 बजे के बाद उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया। जहां AIIMS में उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। एम्स पहुंचने के बाद पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव ने उनके हेल्थ के बारे में बताया है। बेटे के मुताबिक दवा की ओवरडोज से उनके बैचेनी हो रही थी। जिसके चलते फीवर भी आया।

वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि लालू को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए।’ इसके अलावा तेजस्वी का कहना है कि ‘लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया है कि एम्स के डॉक्टर उनकी बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। पटना में गिरने के दौरान शरीर में 3 जगह फ्रैक्चर आया है। उनका क्रेटनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 से ऊपर हो गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी। दो-तीन दिन फीवर भी रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी। इसलिए एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है।

इन समस्याओं के कारण उनका शरीर लॉक हो चुका है। बॉडी में मूवमेंट नहीं हो रही है। बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Share This Article