NEWSPR DESK-यह खबर बलिया जिले के उन सभी लोगों के लिए समर्पित और कामयाब है जो दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं. उन सभी दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार प्रभावित अंग को देखते हुए कृत्रिम उपकरण बिल्कुल नि:शुल्क देने की योजना बनाई गई है. इसके लिए वेबसाइट भी डेवेलप कर दी गई है. जरूरतमंद दिव्यांगजन भाई फटाफट अपना आवेदन कर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकते हैं.
बलिया के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के (अशोक कुमार) गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन भाईयों को बिल्कुल फ्री कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए योजना का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा.