दुर्गा पूजा के आयोजन में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को डीएम और एसपी ने दिया निर्देश।

Patna Desk

 

दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था को देखते हुए डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया।।शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से शारदीय नवरात्र (दुर्गा पूजा) के विधि व्यवस्था को लेकर लिच्छवी भवन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों की ब्रीफ़िंग की गई। एसपी ने थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपनी थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है।।साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कारवाई का भी निर्देश दिया। जबकि डीएम ने पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा को लेकर भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम और एसपी ने संयुक्त रुपसे थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना रहना है। साथ ही निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व की पहचान कर उसके खिलाफ 107 की कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article