देख लीजिए DGP साहेब ये है शाहजहांपुर थाना, पुलिस पस्त अपराधी मस्त, किसी से डर नही है शाहजहांपुर थाना प्रभारी को

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- Inside Story- एक तरफ जहां सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने में जुटी है। तो वही शाहजहांपुर थाना अंतर्गत दो महीनों में अपराधियों ने दो लूट के साथ साथ कई हत्यायों को भी अपराधी अंजाम दे चुके है।

 

 

ताजा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में खेत में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है मृतक का नाम भगवान गोप बताया जा रहा है, जो कि निजामतपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है की मृतक खेत पटवन को लेकर मंगलवार की रात नवहिया गांव में अपने खेत में ही रुक गया था क्योंकि बुधवार को खेत पटना था लेकिन खेत पटाने से पहले ही अज्ञात अपराधियों ने भगवान को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।

 

 

बताया जा रहा है कि जहाँ हत्या हुई है वही से दो नदियाँ गुजरती है जहां अवैध बालू खनन का कारोबार धरल्ले से होता है। वहाँ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गस्ती नही करती है वजह है कि थाना प्रभारी के द्वारा साफ मना किया गया है कि कोई भी पुलिस गस्ती उस जगह न जाये, और न ही उस जगह पर पेट्रोलिंग गाड़ी जाती है। इसी कारण बालू माफिया आराम से अवैध बालू खनन का काम कर रहे है।

 

 

बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही दनियामा प्रखंड की विभिन्न पंचायत से होकर गुजरने वाली महत्माइन नदी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा ग्रामीणों का कहना है की अवैध बालू खनन से टॉप दनियावां मार्ग पर नदी में निर्मित जीवन चक पुल पर संकट व्याप्त हो गया है और पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। वही सूत्रों का कहना है कि इस अवैध बालू खनन में शाहजहांपुर थाना प्रभारी की मिली भगत से यह अवैध बालू खनन का कारोबार फल फूल रहा है।

 

 

 

वही बात की जाए तो दो माह में अपराधियों ने दो बड़ी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए हैं। सूत्रों की माने तो शाहजहांपुर थाना प्रभारी मुन्ना दास बालू माफियाओं से मिलकर अवैध बालू खनन करवाते हैं। वही लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी अपने चेम्बर में आराम से एसी का हवा खाते है। साथ ही लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकारी गाड़ी में तेल डलवाने के बजाय अपनी निजी गाड़ी में तेल डलवाते है।

 

 

और सही से पेट्रोलिंग पुलिस के द्वारा नही किया जाता है। और यही वजह है कि अपराधी आराम से घटना करके निकल जाते है। इससे पहले भी थाना प्रभारी के ऊपर कई आरोप लग चुके है लेकिन उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है। ऐसा लगता है कि वरीय अधिकारी को थाना प्रभारी से डर लगता हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे प्रभारी के ऊपर वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई करते है।

Share This Article