देर रात अलका प्रकाशन के प्रिंटिंग प्रेस सह गोदाम में लगी आग,लाखों रुपये के प्रिंटिंग प्रेस का मशीन नोटबुक और गैस पेपर जलकर बर्बाद।

Patna Desk

 

मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित अलका प्रशासन के प्रेस सह गोदाम में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। तीन मंजिला अलका प्रशासन के गोदाम सह कार्यालय में आग लगने से आसपास के घरों में अपरा तफरी मच गई। जिस समय आग लगी प्रेस बंद था। और प्रेस के प्रोपराइटर गौतम कुमार परिवार के साथ शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगा होगा। आग लगी में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर करीब आधे घंटे के अंदर अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जब हुए लोग पहुंचे तो तीन मंजिला घर में आग लगी थी घर बंद रहने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस भवन में आग लगी है उसे भवन में अलका प्रशासन का गेस पेपर प्रिंटिंग होता है । । देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझाने में लग रहे। आग लगी कि इस घटना में प्रिंटिंग प्रेस का लाखो रुपया मूल्य का मशीन नोटबुक और गैस पेपर जलकर बर्बाद होने की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article