देश के उपराष्ट्रपति पहुंचे बोधगया, आईआईएम के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

Patna Desk

 

गया : अपने एक दिवसीय बोधगया दौरे के क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर बोधगया पहुंचे जहां वे सबसे पहले महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए वही इसके बाद बोधगया आईआईएम में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलर्कर भी शामिल हुए। वहीं उपराष्ट्रपति के पत्नी भी शामिल हुई उपस्थित अतिथियों का स्वागत आईआईएम के प्रबंधन के द्वारा किया गया, लगभग 250 छात्र-छात्राए दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, जिन्हें मेडल और डिग्री दिया गया,इस मौके पर छात्र-छात्राएं के अभिभावक भी शामिल हुए।

इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीक्षांत समारोह में कहा कि आज यहां से सफल सफल हुए छात्र-छात्राएं के लिए एक सुनहरा अवसर है अब छात्र कई बड़े संस्थानों में जाएंगे जहां वे जॉब कर पाएंगे उन्होंने कहा कि आईआईएम देश का सबसे बड़ा संस्थान है यहां से हर साल बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं निकलते हैं दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और आईआईएम प्रबंधन के द्वारा भी व्यापक तौर पर इंतजाम किए गए थे।

Share This Article