देश में पहला स्थान पर आइआइटी बॉम्बे,आइआइटी दिल्ली दूसरे नंबर पर, ये है भारतीय संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग…

Patna Desk

NEWSPR DESK- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर IIT दिल्ली का है। दोनों ही संस्थानों की वैश्विक स्तर पर रैंक पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर हुई है। भारत के सिर्फ यही दो उच्च शिक्षा संस्थान हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों की वैश्विक स्तर पर रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज, 5 जून 2024 को जारी की ताजा रैंकिंग में टॉप 150 संस्थान में जगह मिली है।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आइआइटी बॉम्बे को इस 21वें संस्करण में 118वीं रैंक मिली है, जो कि पिछले वर्ष के 149वीं रैंक से 31 रैंक बेहतर है। इसी प्रकार, आइआइटी दिल्ली भी पिछले साल (2024) के 197वीं रैंक से 47 रैंक बेहतर होकर 150वीं रैंक हालिस की है।

आइआइटी बॉम्बे और आइआइटी दिल्ली के बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, देश में तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। आइआइएससी बेंगलुरू की वैश्विक रैंकिंग भी पिछले वर्ष के 225 से 14 रैंक बेहतर होकर 211 हो गई है। देश अन्य संस्थान, जिन्हें QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में जगह दी गई है…

Share This Article