दो ट्रकों की हुई आमने-सामने भयंकर टक्कर, घंटे लग रहा जाम

Patna Desk

NEWSPR DESK- patna- बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां दो ट्रक के आमने-सामने टक्कर होने से हरकंप मच गया आपको बता दे की मुंगेर में अल्लाह सुबह वासुदेव पुर थाना अंतर्गत काला पत्थर के पास दो ट्रक की हुई आपस में भिड़ंत से आसपास के इलाकों में हरकंप मच गया।

 

आपको बता दे की टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ी की परखच्चे उड़ गई बताया जा रहा है कि शेखपुरा से गिट्टी लदा ट्रक सुपौल की ओर जा रहा था वही एक ट्रक नवादा से बालू लेकर सहरसा जा रहा थी ।

 

वहीं चालक का कहना था की गिट्टी लदा ट्रक हमारे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें ब्रेक भी फेल हो गया और देखते ही देखते दोनों ट्रैकों की आमने-सामने टक्कर हो गई हालांकि इसमें दोनों ड्राइवर बाल बाल बच गए घंटे हाईवे पर जाम लगी रही स्थानीय लोगों की मदद से जाम को हटवाया गया।

Share This Article