दो मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, अवैध हथियार बनाने के कई औजार बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में किराये के मकान में संचालित दो मिनीगन फैक्टरी का गुरुवार को पुलिस ने उद‍्भेदन किया. पुलिस ने हथियार निर्माता डब्लू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया. जबकि मौके पर से पुलिस ने 01 अर्धनिर्मित कार्बाइन, 02 अर्धनिर्मित पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी अश्वनी शर्मा का पुत्र डब्लू कुमार शर्मा संदलपुर में मदन योगी का मकान किराये पर लेकर मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहा है. जहां कार्बाइन, पिस्टल एवं देशी कट्टा का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त मकान से दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया.

पुलिस ने हथियार निर्माण करते डब्लू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मकान मालिक बाहर रहता है और उसने किराये पर मकान डब्लू को दे रखा था. इसको लेकर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 259/22 दर्ज कर गिरफ्तार हथियार कारीगर को जेल भेज दिया गया. मुंगेर एस0पी0 ने बताया कि डब्लू के पिता व भाई पहले भी जेल जा चुके है, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी गिरफ्तार डब्लू कुमार शर्मा का पिता व भाई हथियार बनाने का काम करता है.

कहा जाता है कि तीनों बाप-बेटा कार्बाइन बनाने में माहिर कारीगर है. उसने पुलिस से बचने के लिए किराये पर मकान लेकर हथियार निर्माण का कारोबार चला रहा था. डब्लू के पिता अश्वनी शर्मा एवं भाई बबलू शर्मा पूर्व में भी हथियार बनाने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. अश्वनी शर्मा को पुलिस ने लालदरवाजा जहाज घाट से 2020 में कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया था. छापेमारी दल में कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, पुअनि मजहर मकबूल, प्रशिक्षु दारोगा रामप्रवेश कुमार भारती, जिला आसूचना इकाई व कासिमा बाजार थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article