नए साल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Puja Srivastav

NEWSPRR डेस्क। बिहार सरकार ने नए वर्ष के आठवें दिन बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम को और मजबूत किया गया है, वहीं जिलों और नगर निकायों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

नालंदा के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। 2019 बैच के इस आईएएस अधिकारी को नालंदा में किए गए प्रभावी कार्यों का प्रतिफल माना जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में पहले से कार्यरत अधिकारियों की संख्या और बढ़ गई है।

वहीं 2020 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर शुभम कुमार को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में डीडीसी के रूप में तैनात किया गया है। कटिहार निवासी शुभम कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी। वे आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियर हैं और एंथ्रोपोलॉजी (मानव विज्ञान) को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर टॉप किया था।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार राज्य के 9 जिलों में नए डीडीसी, 7 नगर निगमों में नए आयुक्त और 5 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री सचिवालय की टीम में बदलाव

इस फेरबदल में मुख्यमंत्री सचिवालय के आईएएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल 11 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें ओएसडी, उप सचिव और एसडीओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिससे सचिवालय की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश की गई है।

सरकार ने समस्तीपुर, सारण, पटना, नालंदा, गोपालगंज, बेतिया, भभुआ, खगड़िया और सहरसा में नए डीडीसी की नियुक्ति की है। वहीं बेतिया, बिहार शरीफ, गया, मुंगेर, मोतिहारी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगमों को नए आयुक्त मिले हैं। इसके अलावा बाढ़, दानापुर, पटना सदर, मुजफ्फरपुर पश्चिम और नौगछिया अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही 2019 बैच के आईएएस समीर सौरभ को कंफेड (CONFED) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक हलकों में इस फेरबदल को सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Share This Article