नशे में महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी करने पर कोइंदी गांव के कमलेश सिंह की हुई थी हत्या।

Patna Desk

 

नशे में महिलाओं और लडकियों से छेड़खानी करने पर कोइंदी गांव के कमलेश सिंह की की हत्या की गयी थी। यह मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव का है। जहां पिछले मार्च महीने में के कोइन्दी गांव में कमलेश सिंह नामक युवक के हुए हत्या की गयी थी। इस मामले में चैनपुर पुलिस ने उदभेदन किया है और हत्या मामले में शामिल कोइंदी गांव के रहनेवाले महेश उर्फ चिंटी सिंह और राम बच्चन राम को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना गुनाह कबूल किया है।

इसकी जानकारी शुक्रवार को भभुआ एसडीपीओ सुनील कुमार ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों ने बताया कि कमलेश सिंह अक्सर शराब के नशे में गांव की महिलाओं और लड़कियों के साथ गलत हरकत और छेड़खानी करता रहता था। मना करने पर कमलेश ग्रामीणों से गाली गलौज करता था। जिससे तंग आकर कमलेश गला दबाकर हत्या की गयी और हत्या करने के बाद कमलेश के शव को कुएं में फेंक दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक कमलेश सिंह 16 मार्च से लापता था। इस मामले में उसकी पत्नी ने 21 मार्च को लापता होने की आवेदन दी थी। मृतक कमलेश सिंह का शव 23 मार्च को कोइन्दी गांव से तीन सौ मीटर पूरब दक्षिण कुएं से बरामद किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि कमलेश की हत्या करने के मामले में पकड़े गये दोनों अपराधियों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article