कैमूर-लोकसभा चुनाव के लिए बीते दिनों से नामांकन का दौर जारी था।वही मंगलवार को नामांकन का कार्य कैमूर जिले के समाहरणालय में किया जा रहा था। सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए कैमूर जिले के समाहरणालय में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं अब तक 14 प्रत्याशियों ने सासाराम संसदीय (सुरक्षित) क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया। अभी तक नामांकन करने वाले 14 प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से शिवेश राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से मनोज राम, बहुजन समाज पार्टी से संतोष कुमार, जनतंत्र आवाज पार्टी से पूनम देवी, निर्दलीय से शिव शंकर राम, भारतीय गांधी वादी पार्टी से संतोष कुमार खरवार, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक से बनारसी दास, आजाद समाज पार्टी काशी राम से अमित पासवान, जन जनवादी पार्टी से उजारन मुसहर, बहुजन मुक्ति पार्टी से अमित कुमार, निर्दलीय से जनार्दन पासवान, निर्दलीय से शशि भूषण प्रसाद, राष्ट्रीय समाज पक्ष से नंदलाल राम, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से राजेंद्र पासवान ने नामांकन किया।