नालंदा में जदयू नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर की गिरफ्तारी की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बाजार से घर लौट रहे जदयू कार्यकर्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। बता दें कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाई थी।

बताया जा रहा कि नेता राजीव कुमार रोज की तरह एकंगरसराय बाजार से मोटर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के फगुनी गांव के समीप उस पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबने मिलकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी मौत हो गई।

उनकी हत्या के बाद रविवार को सड़क जाम कर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, जानकारी मिलते ही जदयू नेता व समर्थक एकंगरसराय अस्पताल पहुंच गए। सभी ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषी लोगों को चिह्नित करके उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। स्वजनों से पूछताछ के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article