भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा भभुआ के आजीवन सदस्य एवं स्वयंसेवकों ने सोमवार को निक्षय-मित्र योजना के तहत 27 टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण किया। केंद्र सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही निक्षय-मित्र योजना के अंतर्गत रेडक्रॉस जिला शाखा के सदस्यों ने इन टीबी मरीजों को गोद लिया है। जिन्हें पोषाहार की पांचवीं किश्त प्रदान की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डा. रामेश्वर प्रसाद सिंह एवं संचालन सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने किया। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष रेडक्रॉस जिला शाखा सावन कुमार की प्रेरणा से रेडक्रॉस के सदस्य निक्षय-मित्र योजना के तहत गरीब टीबी मरीजों को पिछले पांच महीनों से माह भर के लिए पोषण सामग्री प्रदान कर रहे है।
वही वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद एवं आजीवन सदस्य पं. शिवपूजन चतुर्वेदी के सुपुत्र पं. जय प्रकाश चतुर्वेदी ने पांच, डाक्टर सिद्धार्थ राज सिंह और दिनेश तिवारी ने दो तथा आईएमए कैमूर अध्यक्ष डा. दिनेश्वर कुमार सिंह मण्टू, रेडक्रास चेयरमैन डा. रामेश्वर प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन रवि कुमार सिन्हा, सचिव प्रसून कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वरीय अधिवक्ता शशिकांत तिवारी, शिव प्रकाश राय, अनिल तिवारी, पं. काशीनाथ मिश्र, राजेन्द्र पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, प्रशांत कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, रवि शंकर अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, विजय प्रकाश, अमितेश प्रताप सिंह, धीरज कुमार सिंह उर्फ भानजी, डा. गुलाम साबिर, डा. आजाद अंसारी एवं डा. हिना परवीन ने एक एक मरीज को पोषण सामग्री प्रदान की। जिसमें महीने भर के लिए गेहूं, चना, सोयाबीन दाना, दाल, मिल्क पाउडर, सरसों तेल एवं स्वच्छता किट प्रदान किया गया।
टीबी मरीजों ने निक्षय-मित्र दानदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत धन्यवाद दिया। भभुआ कै वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक दैवैश कुमार एवं राजीव रंजन पाण्डेय पप्पू ने वितरण में मरीजों की ससमय उपस्थिति एवं पहचान सुनिश्चित की।