नितीश कुमार कि बीजेपी से नजदीकियों पर ललन सिंह ने कर दिया सब साफ।

Patna Desk

 

 

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोतिहारी में भाजपा से नजदीकियों को लेकर दिए गए बयान मामले पर सफाई दी वहीं इसको लेकर उन्होंने मीडिया को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा वह व्यक्तिगत रिश्ते की आधार को लेकर बयान दिया लेकिन मीडिया ने उसे खबर को एजेंडा के तहत चलाया उन्होंने मीडिया को खोजते हुए कहा कि मीडिया का काम बस यही रह गया है की जो हकीकत नहीं हो उसको भी जोड़-तोड़ करके एजेंडा का प्रसारण किया जाए ललन सिंह ने साफ तो पर कहा कि भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में चाकू मारा इसलिए जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार भाजपा की तरफ देखेंगे भी नहीं उन्होंने भाजपा को धोखा देने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार है और उनकी योजना है की आने वाले 2024 में देश में भाजपा मुक्त सरकार बनाई जाए इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि प्रधानमंत्री इतिहास बदलना चाहते हैं और इसीलिए हर चीज का नाम नमो करना चाहते हैं उन्होंने कहा की इन लोगों की बस चले तो संविधान को भी नमो की उपलब्धि बताएंगे ललन सिंह ने कहा है कि देश में जो अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उसका परिणाम भी सबके सामने होगा इस चुनाव में एनडीए का सफाया हो जाएगा। मीडिया चाहे जितना भी एजेंडा खबरें चलाएं लेकिन भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी।

Share This Article