नियोजित शिक्षक और बीपीएससी शिक्षकों के बीच शिक्षा विभाग के आदेश के बाद मचा बवाल

Patna Desk

NEWSPR DESK- शिक्षा विभाग के आदेश के बाद नियोजित शिक्षक और बीपीएससी शिक्षकों को लेकर बवाल मच गया. दरअसल शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि अब नियोजित शिक्षक बीपीएससी शिक्षकों से जूनियर माने जाएंगे. वैसे नियोजित शिक्षक जो प्रभारी हेड मास्टर हैं उनको कुर्सी छोड़नी होगी. इसपर बवाल बढ़ गया है.जिसके बाद शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल में स्थाई हेडमास्टर नहीं है तो वहां हेडमास्टर का प्रभार पुराने वेतनमान वाले शिक्षक को सौंपना है.

शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि किसी स्कूल में पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों से जो सीनियर हों, उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक का जिम्मा सौंप देना है. ऐसे शिक्षकों की संख्या अब बहुत कम रह गई है. पुराने वेतनमान में अंतिम नियुक्ति 34 हजार शिक्षकों की हुई है.

Share This Article