NEWSPR DESK- PATNA- बिहार की राजनीति में लगातार गर्माहट बढ़ती जा रही है आलम यह हो गया है कि अब बिहार की राजनीति में एक जाति का नाम फिर से सामने आ गया है एक बयान के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है।
चलिए आपको हम बताते हैं कि बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी ने भूमिहार समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया इस बयान के बाद न सिर्फ भूमिहार समाज ने रोष उत्पन्न हुआ है बल्कि जदयू के अंदर भी इस समाज से अपना संबंध रखने वाले नेता अशोक चौधरी को लेकर तल्ख बयान देना शुरू कर दिया गया है।
तो वही आपको बता दे की मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अशोक चौधरी के खास मित्र बताए जाते हैं आपको बता दे कि पिछले दफा यानी लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह जब पे रोल पर बाहर आए थे तो अशोक चौधरी के आवास पर मिलने पहुंचे थे जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी।
अब जब अशोक चौधरी के तरफ से भूमिहार समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर माहौल गर्म है तो फिर अनंत सिंह ने बड़ा ही संतुलित बयान भी दे दिया है।
वही मोकामा के पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे तो यही कहना है की नेतागिरी के लिए जात-पात की जरूरत नहीं है राजनीति में सभी जाति का समर्थन चाहिए उन्होंने कहा कि सभी जाति के लोग सभी पार्टी में है हर दल में हर जात से कार्य करता है हर पार्टी को हर जात की जरूरत है तभी चुनाव में जीत हासिल किया जाता है।