नैशनल मूवमेंट फॉर् ओल्ड पेंशन स्कीम कैमूर जिला की हुई आम बैठक, कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कैमूर, नैशनल मूवमेंट फॉर् ओल्ड पेंशन स्कीम कैमूर जिला की आम बैठक 30 अगस्त 2024 को डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में संपन्न हुई। मीटिंग में केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सर्वसम्मति से यूनिफाइड पेंशन स्कीम का सभी ने एक स्वर में पुरजोर विरोध किया। अपनी जायज मांग ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए सरकार से मांग रखने की बात की गई। सबका एक मत रहा कि एनपीएस की तरह यूपीएस भी कर्मचारियों के साथ छलावा है जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है। सभी ने एक स्वर मे कहा कि हमे हुबहू ओपीएस चाहिए न कम न उससे ज्यादा। साथ ही यह एन एन एम ओ पी एस का संघर्ष पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा। संघर्ष की अगली कड़ी में राष्ट्रीय टीम के द्वारा तय किए कार्ययोजना को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

साथ ही कल 29 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय कम्पेन – एक्स (पूर्व में ट्यूटर ) पर पोस्ट करने की मुहिम के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। आगे की रणनीति को स्वीकार किया गया जो निम्नलिखित है। जिसमें 02 से 06 सितम्बर 2024– देशभर में बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण/कार्यालय कार्य करेंगे। 15 सितम्बर 2024 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली मे। 26 सितम्बर 2024 सभी जिला मुख्यालयों पर एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ बड़ा प्रर्दशन। इसके बाद भी सरकार अगर ओपीएस बहाल नहीं करती तो अक्टूबर महीने में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन। नवम्बर/दिसम्बर में संसद भवन दिल्ली का घेराव करने को लेकर योजना बनाई जाएगी।

शुक्रवार के मीटिंग में डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने सूचित किया कि जिला प्रशासन को अगले हफ्ते होने वाले ब्लैक वीक (2-6 सितंबर 2024) की सूचना दे दी गई है और सभी साथियों को मिलकर ये लड़ाई आगे बढ़ानी है। मीटिंग का समापन डॉ वंशीधर उपाध्याय जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में डॉ सोनल, डॉ सीमा सिंह, डॉ भूपेंद्र शुक्ल, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ सोनल, सुशील कुमार सिंह , राजीव रंजन श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार पांडेय और मनीष कुमार उपस्थित थे।

Share This Article