न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में ब्लैक आउट डे, काला बिल्ला लगाकर कर रहे स्वास्थ्य विभाग और पारा कर्मी विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार जन स्वास्थ्य कर्मचारी महा संघ गोप गट राज्य शाखा पटना के निर्देश पर मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय कर्मी व पारा कर्मी न्यू पेंशन स्किम के विरोध में एक दिवसीय ब्लैक आउट मना रहे हैं।

मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के लगभग 250-300 कर्मी जिसमे कार्यालय कर्मी,ए0 एन0 एम0,जी0एन0 एम0, 4th ग्रेड के कर्मी भी शामिल है। ये लोग अपने बाह पे काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे है।विरोध प्रकट कर रहे लोगों कि मने तो न्यू पेंशन स्किम बहुत ही गलत है न्यू पेंशन स्किम के तहत रिटायर्ड कर्मचारी की जितनी राशि कटौती होती है।

उतना ही राशि सरकार भी उसे देती है। परन्तु सरकार उक्त राशि का कुछ भाग काट कर अपने पास रख लेती है। फिर धीरे धीरे या यूं कहें कि प्रत्येक माह उसे पेंसन के रूप में रिटायर्ड कर्मचारी को देती है। पर वहीं पुरानी पेंशन योजना में ठीक उसका विपरीत है। पुरानी पेंशन योजना में रिटायर्ड कर्मचारी को सरकार द्वारा घोषित सभी लाभ मिलता है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article