पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को ब्रज के मथुरा ज़िले के छोटे से गांव जिसका नाम “नगला चंद्रभान” था, में हुआ था।

जब बालक दीनदयाल केवल तीन साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया और जब तक उन्होंने सातवां वसंत देखा तब तक उनपर से मां का भी साया हट चुका था। इस सब की फ्रिक किए बिना उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. सन 1937, इण्टरमीडिएट की परीक्षा दी। जिसके बाद एस.डी. कॉलेज, कानपुर  से उन्होंने बी.ए. की पढ़ाई पूरी की और यही उनकी मुलाकात श्री सुन्दरसिंह भण्डारी, बलवंत महासिंघे जैसे कई लोगों से हुई जिनसे मिलने के बाद उनमें राष्ट्र की सेवा करने का ख्याल आय।

बता दें कि 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवे यार्ड में उनकी लाश मिलने से सारे देश में शौक की लहर दौड़ गई थी। उनकी इस तरह हुई हत्या को कई लोगों ने भारत के सबसे बुरे कांडों में से एक माना।

Share This Article