NEWSPR डेस्क। भाजपा के वरिष्ठ कद्दावार नेता और अध्यक्ष JP नड्डा आज पटना पहुंचे। जहां भाजापा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश इस दौरान नहीं पहुंचे।
वहीं नड्डा के आते ही बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। बता दें कि पटना एयरपोस्ट से जेपी नड्डा का काफिला पटना हाई कोर्ट की तरफ रवाना हुआ। जहां से बीजेपी अध्यक्ष रोड शो करेंगे। ये रोड शो पटना के गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक किया जाएगा। भाजपा के लिए दो दिन बेहद अहम होने वाले हैं। पटना में बीजेपी के सभी सात राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त बैठक आज यानी शनिवार से शुरू होने वाली है।
इसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है। इस बैठक की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। जेपी नड्डा राजधानी पटना पहुंचकर रोड शो करने वाले हैं। वहीं उनके आगमन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा पटना उनका इंतजाम कर रहा था। बेहद अच्छा लग रहा कि वह यहां पधारे हैं।
बता दें कि बीजेपी के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। जो कि 30 जुलाई और 31 जुलाई को आयोजित हो रही। वहीं आज और कल की बैठक का उद्घाटन जेपी नड्डा ज्ञान भवन में दोपहर 4 बजे करेंगे। इसमें देश भर के 700 से भी अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
जेपी नड्डा ग्राम संसद के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद साढ़े तीन बजे वह ज्ञान भवन में ही एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। रविवार को भी जेपी नड्डा पटना में ही रहेंगे। वह भाजपा प्रदेश कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 16 जिलों में तैयार भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। तीन जिलों में कार्यालय का शिलान्यास भी उन्हें करना है। वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचेंगे। सिख समुदाय के लोगों के साथ वह पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुनेंगे।