पटना आतंकी मॉड्यूल की तार नालंदा से जुड़ी, एसडीपीआई से जुड़े लोगों के घर सुबह से चल रही छापेमारी, हिरासत में कई लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल को लेकर आज सुबह से ही नालंदा में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। बिहारशरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर एवं बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा कि जिन ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है। ये सभी एसडीपीआई से जुड़े लोगों के हैं। अहले सुबह से हो रही छापेमारी को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। करीब 3 घंटे से चली आ रही छापेमारी अभियान के दौरान एनआईए की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है और सभी चीजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

सुबह से ही बिहार शरीफ शहर के तीन ठिकानों पर एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी चल रही है। इस दौरान इलाके में सुरक्षा कर्मियों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। महुआ तोला में एमडी फैज और कटरा पर इलाके में नदीपर मोहल्ले में एम असगर शमीम के यहां पूछताछ चल रही है। एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष एमडी सिराज के घर से पासपोर्ट मोबाइल आधार कार्ड को जप्त किया है।

हालांकि अभी तक इसमे एनआईए की टीम को कोई अहम सुराग हाथ नही लगी है और ना ही किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मिल रही है। वहीं छापेमारी के बाद एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष एमडी सिराज कैमरे के सामने आए। एमडी सिराज ने कहा कि हमें विपक्ष के द्वारा परेशान किया जा रहा है। लेकिन हम हार मानने वाले नही है। क्योंकि हम संविधान को मानने वाले है।महात्मा गांधी के आदर्शों को मानने वाले है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article